थालियां बजाकर छात्राओं ने किया कानफोड़ प्रदर्शन

2019-11-30 392

कोटा। कोटा के गर्वमेंट जेडीबी आर्ट कॉलेज में शनिवार को छात्राओं ने प्रिंसिपल के कक्ष में गा-बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने परात, थाली आदि बजा कर खूब शोर मचाया जिससे टीचर्स को अपने कान तक बंद करने पड़े। स्टूडेंट्स छात्रसंघ कार्यालय के शुभारंभ की मांग कर रही हैं।

Videos similaires