देर रात हुई दो कारों की टक्कर सीसीटीवी में कैद
2019-11-30
2,058
मोरबी. शहर के सांमाकांठा इलाके में फ्लोरा होम्स के पास देर रात दो कारों में टक्कर हुई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि आगे की कार की गति धीमी होते ही पीछे से तेज गति से आने वाले कार ने टक्कर मार दी।