उन्नाव. जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरा में पठन-पाठन की पोल खुल गई। उन्होंने दो महिला शिक्षकों से अंग्रेजी पढ़ने के लिए कहा तो एक ने अटकते जुबान में शब्दों को सुनाया तो दूसरी शिक्षिका चश्मा न होने का बहाना बनाया। अफसरों ने झट उन्हें चश्मा थमा दिया। बावजूद इसके डीएम की क्लास में वो फेल साबित हुई हैं। डीएम ने बीएसए को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है। मामले का वीडियो सामने आया है।