शादी में हथियार लेकर नाचे युवा, चलाईं गोलियां

2019-11-29 1

अलवर. जिले के बहरोड़ थाने में फायरिंग कर हवालात से भाग निकले गैंगस्टर पपला गुर्जर को पकड़ने में पुलिस तीन महिने बाद भी नाकाम है। पुलिस की इस नाकामी ने उसे हीरो बना दिया और अब उसकी राह पर चल रहे कई और युवा अब खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है। चार दिन पहले ही पपला गुर्जर के हरियाणा स्थित गांव खैरोली में एसपी ग्रुप नाम से चल रही गैंग ने एक शादी में हथियारों के साथ जमकर हवाई फायरिंग की। इस बीच पपला की शान में बने डीजे गाने पर इन युवाओं ने जमकर डांस किया।

Videos similaires