many-people-died-due-to-falling-into-uncontrollable-car-ditch-in-pilibhit
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू कार खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर गंभीर रुप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा पीलीभीत जिले के असम हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि पहले कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, फिर खाई में जा गिरी। कार में बच्चों समेत 10 लोग सवार थे। जिसमें तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि पीलीभीत जिले की कोतवाली पूरनपुर की सुरभि कॉलोनी निवासी अश्वनी उपाध्याय अपने आठ साल के बेटे लव और दोस्तों के साथ शादी समारोह में गए हुए थे। रात लगभग 12:00 बजे वापस आते वक्त यह हादसा हुआ।