Madhya Praddesh: Onion worth Rs 20 lakh goes missing, empty truck found at Shivpuri। वनइंडिया हिंदी

2019-11-29 115

Amid soaring onion prices, a trader claimed in Madhya Pradesh’s Shivpuri on Thursday that his consignment of the bulb, worth Rs 20 to 22 lakh, has possibly been stolen.In a Bollywood style robbery, a truck full of onion started from Nashik but disappeared on the way.

प्याज इस समय काटने में ही नहीं बल्कि खरीदने में भी रुला रहा है। देश के कई शहरों में तो प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलो को पार कर चुकी है। बढ़ी कीमतों के बाद प्याज सब्जी नहीं बल्कि सोने जैसा हो गया है। जिसके बाद प्याज की भी सोने की तरह हिफाजत करना जरूरी है. क्योंकि देश में अब चोरों की नजर प्याज पर है. देश के कई हिस्सों से 25 लाख रुपये तक के प्याज की चोरी की खबर है। कहीं ट्रक से तो कहीं दुकाने से प्याज की चोरी हो रही है।

#MadhyaPradesh #OnionPrice #Onionstolen