हिंदी के चोटी के उपन्यासकार, कहानीकार, कवि और पत्रकार अज्ञेय की कविताओं में अनुभूतियों की सघनता इस कदर होती है कि कई बार वो एक रहस्यबोध से घिरी मालूम पड़ती है। कविता में नए प्रयोगों के जरिए उन्होंने नई कविता की जो बुनियाद रखी उसने हिंदी कविता को काफी समृद्ध किया है।