Mamata Banerjee Referred to Him as 'Tu Cheez Badi Hai Mast Mast: WB Governor। वनइंडिया हिंदी

2019-11-28 474

After the display of acrimony between the TMC government and Governor Jagdeep Dhankhar in the West Bengal Assembly.Jagdeep Dhankhar on Wednesday hit out against Chief Minister Mamata Banerjee in a series of tweets that included one for reportedly referring to him as "Tu cheez badi hai mast mast".

पश्चिम बंगाल में पिछले कई महीनों से ममता बनर्जी सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तू-तू मैं-मैं चल रही है. दोनों के बीच झगड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने जो दावा किया है, उसे जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. राज्यपाल धनखड़ ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान एक ट्वीट में उन्होंने दावा किया है कि ममता ने मुझे कथित रूप से ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त.’ कहा है

#MamataBanerjee #WestBengal #JagdeepDhankhar