इंदाैर. भाेपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने काे लेकर कांग्रेसियाें ने विराेध जताया है। गुरुवार काे बड़ी संख्या में कांग्रेसी साध्वी पर केस दर्ज करवाने थाने पहुंचे। पुलिस द्वारा केस दर्ज नहीं करने पर वे थाने पर ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेसियों ने केस नहीं दर्ज करने पर पुलिस को जमकर खरीखोटी सुनाई। काफी विवाद के बाद पुलिस ने जांच का अाश्वासन देते हुए आवेदन लेकर कांग्रेसियों को रवाना किया।