टॉप ट्रेंडिंग में छाया 'दिला दे घर चंडीगढ़ में' गाना

2019-11-28 2

बॉलीवुड डेस्क. गुड न्यूज का पहला गाना दिला दे घर चंडीगढ़ में रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षय-करीना, दिलजीत-कियारा थिरकते दिखाई दे रहे हैं। गाने में करीना और कियारा का सिजलिंग अवतार देखने को मिल रहा है। साथ ही इसमें रैपर स्टार बादशाह और हैरी संधू भी नजर आए हैं। गाना रिलीज होते ही यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग में नंबर 1 पर आ गया गया और इसे 12 घंटे के भीतर 60 लाख व्यूज मिल गए। फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।

Videos similaires