RJD MLA Reaches Bihar Assembly Wearing Garland of Onions। वनइंडिया हिंदी

2019-11-27 35

An MLA of the Opposition RJD in Bihar turned up at the Assembly wearing a garland of onions on Wednesday, in an obvious gesture aimed at highlighting the spiralling prices of the vegetable. Shutterbugs present at the sprawling Vidhan Sabha premises furiously clicked away, as Raja Pakar MLA Shiv Chandra Ram arrived with onion bulbs adorning his neck.

इन दिनों देश में प्याज की कीमत आसमान छू रही है। प्याज की बढ़ी कीमत से लोग परेशान हैं. लोकल सब्जी मंडियों में प्याज 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। प्याज की कीमतों ने लोगों के खाने का जायका बिगाड़ दिया है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिला है. प्याज की बढ़ती कीमतों की गूंज बिहार विधानसभा में भी सुनाई दी. सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल विधायक शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे.