नगर पालिका सम्मेलन में पार्षद ने जताई नाराजगी

2019-11-27 107

दतिया. मंगलवार काे नगर पालिका के सम्मेलन में जमकर हंगामा हुआ। कुछ इलाकों में पानी न पहुंचने के मुद्दे पर वार्ड 31 के भाजपा पार्षद राकेश साहू ने गुस्से में सभापति के आसन के सामने कुर्सी फेंक दी। गुस्साए पार्षद ने कहा कि दो महीने पहले परिषद की बैठक में उन्होंने पानी न पहुंचने की बात रखी थी, तब जल प्रभारी ने एक सप्ताह में पानी पहुंचाने का वादा किया था। सीएमओ बाबूलाल कुशवाहा ने इंजीनियर सुरभि रौनिया को बुलाकर पूछा तो रौनिया ने फिर सात दिन में पानी पहुंचने का वादा कर दिया। इस पर साहू बिफर गए और उन्होंने कुर्सी उठाकर फेंकते हुए कहा कि पांच साल में एक भी काम नहीं कराया, अब हम लोगों के बीच क्या मुंह लेकर जाएं।

Videos similaires