छेड़खानी के आरोप में व्यक्ति से मारपीट

2019-11-27 197

संगरूर. संगरूर में एक अधेड़ को पुलिस ने लड़की छेड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले लोगों उसके गले में जूतों की माला डाली और उसका मुंह काला करके उसके साथ मारपीट भी की। बताया जा रहा है कि आरोपी अधेड़ ने ट्यूशन से घर लौट रही 10वीं कक्षा की छात्रा को बांहों में जकड़ लिया था। इस संबंध में पीड़ित लड़की ने एक सप्ताह पहले पुलिस को शिकायत दी थी, वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया।