Gear UP: इलेक्ट्रिक वाहन ही हैं भविष्य - पंकज तिवारी

2019-11-27 1

एक वक्त ऐसा भी था जब देश का एक बड़ा हिस्सा बिजली की रोशनी से अछूता था, लेकिन एक ये भी वक्त है जब हम बिजली से गाड़ी दौड़ाना शुरू कर चुके हैं। इलेक्ट्रिक वाहन तेजी के साथ लोकप्रिय हो रहे हैं और लोग इन पर भरोसा भी जता रहे हैं। आज हमारे साथ अवान मोटर्स इंडिया के इंडिया बिजनेस हेड पंकज तिवारी जी हैं। हम इनसे ही जानेंगे कि इलेक्ट्रिक वाहनों की दशा, दिशा व व्यावहारिकता के बारे में। देखिये ये पूरा इंटरव्यू।

Videos similaires