The Supreme Court has given a big verdict on the Maharashtra. Sharad Pawar said on this decision that it is pleasant that this decision came at a time when the country is celebrating Constitution Day. He also called the decision a tribute to Dr. BR Ambedkar. Shiv Sena leader Sanjay Raut has reacted after the Supreme Court's decision on the formation of Maharashtra government. Sanjay Raut has tweeted that the truth can be troubling, not defeated.
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर चल रहे सियासी घमासान को लेकर सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुना दिया है। शरद पवार ने इस फैसले पर कहा कि सुखद है कि ये फैसला उस वक्त आया जब देश संविधान दिवस मना रहा है। साथ ही उन्होंने इस फैसले को संविधान के निर्माता डॉ. बी.आर अंबेडकर को श्रद्धांजलि बताया। महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. उन्होंने हिंदी में दो ट्वीट किए हैं।
#SCVerdictonMaharashtra #SharadPawar #Sanjayraut