अंगदान के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इंदौर से भोपाल की दौड़

2019-11-26 12

अपने स्वास्थ्य के लिए तो कई लोग रनिंग करते है, लेकिन जो अपने स्वास्थ्य के साथ दूसरों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए रनिंग करें, ऐसे कम ही लोग होते है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवीण सकपाल और नित्या सिंह ऐसे ही नाम है, जो हर बार किसी ना किसी खास उद्देश्य के साथ ही रनिंग करते है। इस बार अंगदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दोनों इंदौर से भोपाल तक की दौड़ लगा रहे हैं। मंगलवार को नेहरू स्टेडियम से यह दौड़ प्रारम्भ हुई, जो 30 नवम्बर को भोपाल में समाप्त होगी। नेहरू स्टेडियम से दौड़ प्रारम्भ होने के पहले इंदौर में अंगदान करने वालों के परिजनो का सम्मान एडीएम बीबीएस तोमर ने किया। सम्मान समारोह के बाद एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ की। 

Videos similaires