ऑटो चालक से मारपीट करने पर डान्सिंग ट्रैफ़िक कॉप रंजीत ने बयान दिया है।
कहा कि आप पूरी घटना का विडीओ देखो, चालक रॉंग साइड और लोगों को टक्कर मारते हुए भाग रहा था। रोकने पर मेरे पाँव के ऊपर गाड़ी चढ़ा देगा और उलटी बातें करेगा तो मैं क्या करूँ? और लात ऑटो को मारी उसे नहीं।