BJP, Congress, Shiv Sena and NCP are going to battle for power in Maharashtra. There are fierce reactions on social media about the current political situation in Maharashtra. Bollywood actor Javed Jaffrey often expresses his opinion on politics and social issues, and now his criticism of politics is also getting a lot of headlines. Javed Jaffrey has tweeted about the leaders. In this tweet by Javed Jaffrey, Samuel L. Jackson's coat has been introduced in the context of politics.
महाराष्ट्र में सत्ता के लिए घमासान मचा हुआ है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी में जबरदस्त टक्कर चल रही है. महाराष्ट्र के मौजूदा राजनैतिक हालात को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. हर कोई अपनी बात रख रहा है. नेताओं के साथ भी अभिनेता भी पीछे नहीं है वो भी अपनी बात रख रहे हैं. अकसर राजनीति और सामाजिक मसलों पर अपनी राय रखने वाले बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी नेताओं को लेकर ट्वीट कर तंज कसा है.
#Maharashtra #MaharashtraGovt #jaavedJaaferi