शपथ से पहले फडणवीस का पंडितों के साथ तंत्र पूजा का सच

2019-11-25 1,539

नाटकीय घटनाक्रम के बाद शनिवार सुबह महाराष्ट्र में बीजेपी ने रांकपा के अजित पवार के समर्थन से सरकार बना ली थी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें वायरल होने लगीं। ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शपथ लेने के पहले देवेंद्र फडणवीस ने बगलामुखी तंत्रपीठ के पंडितों के साथ पूजा की। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि यह पूजा उनके मुंबई स्थित घर में हुई।

- एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'सियासी हवन? चर्चा है कि बगलामुखी तंत्रपीठ के पंडितों के साथ देवेंद्र फडणवीस ने पूजा की, हालांकि एक पंडितजी ने तस्वीरों को पुराना बताया है, बहरहाल सरकार तो बन ही गई'

- खबर की पुष्टि के लिए दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप ने नलखेड़ा स्थित बगलामुखी मंदिर के पुजारी गोपालदास पांडा से बात की। उन्होंने ऐसी कोई पूजन होने की बात से इनकार किया। फिर हमने उन्हें वायरल फोटो को भेजकर यह जाना कि इसमें नजर आने वाले पंडित कौन हैं।

- पंडित गोपालदास ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह सभी बगलामुखी मंदिर से जुड़े पंडित हैं, जो हवन-पूजन का काम करते हैं। फोटो में मिलन शर्मा, कुंदन सोनी, दिलीप पंडित, मनोज शर्मा नजर आ रहे हैं।  फिर हमने वायरल तस्वीर में नजर आ रहे पंडित मिलन शर्मा से बात की। उन्होंने बताया कि यह फोटो पुराना है। हाल फिलहाल ऐसी कोई पूजन नहीं हुई। कुछ समय पहले जरूर फडणवीस जी से इत्तेफाक से मुलाकात हो गई थी।

पत्रिका और एनडीटीवी ने भी वायरल तस्वीर में नजर आने वाले पंडितों से बातचीत के बाद इस खबर के गलत होने की बात लिखी है। पड़ताल से साबित होता है कि सोशल मीडिया का ये दावा झूठा है कि देवेंद्र फडणवीस ने शपथ के पहले घर पर विशेष पूजन करवाई।

Videos similaires