कलेक्टर-एसपी ने किया राउत नाचा

2019-11-24 288

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लोगों को पोषक आहार के प्रति जागरुक करने सुपोषण रैली निकाली जा रही है। रविवार की सुबह यह रैली गंगरेल डैम से होती हुई कुकरेल पहुंची। करीब 22 किलोमीटर साइकिल चलाने के बाद जिले के कलेक्टर और एसपी ने यहां आम लोगों के साथ दिल खोलकर डांस भी किया। राउत नाचा, जो कि छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य है, अधिकारियों इस डांस का भी मजा लिया। कलेक्टर रजत बंसल, एसपी बीपी राजभानू के साथ डीएफओ अमिताभ वाजपेयी भी थिरकते नजर आए। इस पड़ाव के बाद साइकिल रैली आगे निकल गई।

Videos similaires