भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत को चार अक्षरों के एक ही शब्द से बयान किया जा सकता है. Four letter word..वो नहीं, जो आप सोच रहे हैं! अब तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) जैसा सरकारी बैंक भी कह रहा है कि जुलाई से सितंबर की तिमाही में देश की जीडीपी विकास दर गिरकर four यानी चार फीसदी पर आ सकती है, मैं उसी की बात कर रहा हूं! #RaghavTake