Video of a Tik tok girl is going viral on Social Media. In the video, the girl is seen confusing people with her hands. Shortly after posting, the girl's Tiktok video also started being shared on Twitter. While some people saw the video and described it as an illusion of eyes, some people tried this trick themselves and also posted the video.
टिकटॉक पर हर वक्त कुछ नया ट्रेंड करता है. एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की अपने हाथों से लोगों को भ्रमित करती दिख रही है. पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद लड़की का टिकटॉक वीडियो ट्विटर पर भी शेयर होने लगा. जहां कुछ लोगों ने वीडियो देखकर इसे इल्यूजन यानी आंखों का धोखा बताया तो वहीं कुछ लोगों ने इस ट्रिक को खुद ट्राई करके वीडियो भी पोस्ट भी किया.
#TikTokVideo #TikTokGirl #TikTokVideoViral