बस की टक्कर से हवा में उछले बाइक सवार

2019-11-24 15,239

इंदौर/उज्जैन. उज्जैन-इंदौर रूट पर सवारी बैठाने की होड़ में तेज रफ्तार बस ने गुरुवार (21 नवंबर) को दो लोगों की जान ले ली थी। इंदौर रोड फोरलेन के तपोभूमि चौराहे पर भाटी बस सर्विस की बस ने बाइक सवार पटवारी ऋतुराज सिंह राठौर (24 साल) व अनिल मिश्रा (45 साल) को रौंद दिया। बाइक चला रहे ऋतुराज की मौके पर ही मौत हो गई। मिश्रा ने अस्पताल में दम तोड़ा। दोनों विभागीय परीक्षा देकर लौट रहे थे। हादसे के बाद लोगों ने बस के कांच फोड़े और आग लगा दी। अब हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो में बस चालक की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है।

Videos similaires