फ्लाईओवर से गिरी कार, एक महिला की मौत

2019-11-23 76,520

हैदराबाद. तेलंगाना के हैदराबाद में बायोडायवर्सिटी जंक्शन के निकट स्थित एक फ्लाईओवर से एक कार के गिर जाने से एक महिला की दबकर मौत हो गई। कार चालक और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। फ्लाईओवर तीन दिन से बंद था। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। जबकि घायलों को पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा देने का आदेश दिया गया।