Mahrashtra Politics: Uddhav Thackeray के CM बनते बनते, देवेंद्र फडणवीस कैसे बन गए सीएम? Quint Hindi

2019-11-23 1,330

महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में जो हुआ है, वो एक शॉक और थ्रिलर की तरह है. उद्धव ठाकरे जब अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे, तभी सुबह-सुबह देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की सरकार बन गई. लेकिन महाराष्ट्र की सियासत में हुए इस बड़े घटनाक्रम के शोर ने कई बड़े सवाल दबा दिए हैं.

#Maharashtra #MaharashtraPolitics #NCP #Cognress #SharadPawar #ShivSena