सपना चौधरी ने महाकाल से लिया आशीर्वाद

2019-11-23 281

उज्जैन. मशहूर डांसर सपना चौधरी शनिवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन को उज्जैन पहुंची। सपना अल सुबह होने वाली भस्मआरती में शामिल हुईं और बाबा का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। काफी देर तक मंदिर में भक्ति करने के बा उन्होंने कहा कि महाकाल के दरबार में आकर बहुत शांति मिली। अब जीवन में कोई भी नकारत्मकता आएगी तो महाकाल के दरबार में ही आऊंगी। यदि उज्जैन में किसी कार्यक्रम में आई तो भजन जरूर सुनाऊंगी। 

Videos similaires