छतरपुर। शुक्रवार का शहर के हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 में कक्षा 11वीं की पढ़ाई करने वाले टीकमगढ़ जिले में महूबिया गांव के नाबालिग की जहर खाने से मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर उसे जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अपनी नाबालिग बेटी के होंठों पर डाई लगाकर अस्पताल में भर्ती कराने का आरोप लगाया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर शहर में चर्चा है कि छात्र ने छात्रा से दुष्कर्म किया है। इसके बाद उसने खुद और छात्रा को जहर खिला दिया।