लातेहार. नक्सली हमले में शहीद एएसआई सुकरा उरांव (गुमला), होम गार्ड जमुना प्रसाद ( लेस्लीगंज), शंभू प्रसाद (मनिका) व सिकंदर सिंह (रिचुघुटा लातेहार) को शनिवार को न्यू पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा- नक्सलवाद को लेकर लातेहार हमेशा से संवदेनशील रहा है। जिस ग्रुप ने यह किया है, उसकी और उसके लीडर की पहचान कर ली गई है। चाहे जो भी वक्त लगे, उन्हें हम जरूर पकड़ेंगे। चाहे जिस जगह वो छीपे हो, हम उनका हिसाब-किताब करेंगे।