Police arrested six accused for physical attack two sisters in Bareilly
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दो फुफेरी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चार आरोपियों की तलाश अभी पुलिस कर रही है। बता दें कि 17 नवंबर को दवाई लेने के लिए दूसरे गांव गई दो फुफेरी बहनों को तमंचे की नोक पर अगवा कर वारदात को पांच लोगों ने अंजाम दिया। इस दौरान आरोपियों ने उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया था। वीडियो के जरिये दोनों को ब्लैकमेल करते हुए दोबारा बुलाने की कोशिश भी की। मगर वे नहीं गईं तो आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।