राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर, फडणवीस फिर बने CM, अजित पवार डिप्टी सीएम

2019-11-23 18

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहा तकरार रातों रात समाप्त हो गया।राज्य में एक दम उल्ट समीकरण बनाते हुए बीजेपी और एनसीपी ने सरकार बना ली है।बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली है। वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने राज्य के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।दोनों नेताओं को आज सुबह आठ बजे शपथ दिलाई गई। 


महाराष्ट्र में स्थिर शासन देने की आवश्यकता थी



शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था. हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने का प्रयास किया. महाराष्ट्र में स्थिर शासन देने की आवश्यकता थी. ऐसे में राज्य को स्थायी सरकार देने के फैसला करने के लिए अजित पवार को धन्यवाद।
जनता और किसानों की समस्याओं का समाधान करने के ये फैसला लिया: 
वहीं शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने कहा कि बहुत दिनों तक आपने देखा कि चुनाव नतीजे 24 तारीख को आए, लेकिन उसके बाद भी कोई सरकार नहीं बन सकी. महाराष्ट्र की जनता और किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमने ये फैसला किया है।



पीएम मोदी ने दी ट्वीट कर बधाई



पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के सीएम और अजीत पवार को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई. मुझे विश्वास है कि दोनों नेता महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेगे।

Videos similaires