मुरादाबाद: SP विधायक ने अस्पताल में उड़ाया सिगरेट का धुंआ, बोले- बदनाम होंगे तो नाम न होगा

2019-11-22 3

SP MLA Haji Ikram Qureshi blow cigarette smoke in district hospital

मुरादाबाद। जिला सरकारी अस्पताल में सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करना पूर्णतया प्रतिबंधित है। बावजूद इसके शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी जिला अस्पताल परिसर में सिगरेट का धुंआ उड़ाते नजर आए। उनकी यह हरकत वीडियो कैमरे में भी कैद हो गई है। इस दौरान जब विधायक से अस्पताल में सिगरेट पीने को लेकर पूछा गया तो वो दार्शनिक अंदाज़ में बोले बदनाम होंगे तो नाम न होगा।

Videos similaires