लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्मदिन शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उनके पुत्र और पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत सपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस मौके पर मुलायम सिंह ने कहा कि देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। पार्टी को लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं उठानी चाहिए जिससे वह दोबारा उठ खड़ी होगी।