lalitpur-goons-attacked-on-teacher-in-school
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जमीनी विवाद के कारण एक शिक्षिका की दबंगों ने पिटाई कर दी। स्कूल में पढ़ा रही शिक्षिका को दबंगों ने बच्चों के सामने ही मारना-पीटना शुरू कर दिया और इतना ही नहीं उन्होंने शिक्षिका के कपड़े भी फाड़ दिए। यह पूरी घटना ललितपुर जिले के पाली थाना क्षेत्र के कस्बे का है। पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है।
दान में दी गई अस्पताल के लिए जमीन पर आपराधिक प्रव्रत्ति के दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे का विरोध करना एक शिक्षिका को उस समय भारी पड़ गया, जब वह अपने निजी स्कूल में शिक्षण कार्य संपन्न करा रही थी। तभी अवैध कब्जा धारी दबंगों ने स्कूल में घुसकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सामने ही शिक्षिका की जमकर लात-घूंसे से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं विद्यार्थियों के सामने दबंगों ने शिक्षिका के अंग वस्त्र भी फाड़कर अर्धनग्न कर दिया।