राज्यपाल मलिक बोले- राम मंदिर में केवट-शबरी की मूर्तियां भी हों

2019-11-22 1

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर को लेकर सुझाव दिया है। उन्होंने  बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर बनाने वाले ट्रस्ट को मंदिर में केवट और शबरी की मूर्तियां भी स्थापित करनी चाहिए। ये दोनों जनजातीय और पिछड़ी जाति से थे। केवट और शबरी ने श्रीलंका यात्रा के दौरान राम की मदद की थी। ऐसे में मंदिर में इनकी मूर्तियां स्थापित करने के लिए भी स्थान आवंटित होना चाहिए।



मलिक ने कहा, ‘ पूरा देश चाहता है कि अयोध्या में विशाल राम मंदिर बने। श्रीलंका जाते समय भगवान राम की आदिवासियों और पिछड़ी जातियों के लोगों ने मदद की थी। उनकी मदद करने वालों को भी इस मंदिर में स्थान दिया जाना चाहिए। मैं  इंतजार कर रहा हूं कि लोग राम मंदिर में केवट और शबरी की मूर्तियां लगाने की मांग करें। मेरा सोचना है कि अभी तक किसी ने यह मांग नहीं की है।’’

Videos similaires