इंदौर. इंदौर जू में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने जाली फांदकर बाघ के पिंजरे में कूदने की कोशिश की। उसे पिंजरे पर चढ़ता देख तत्काल कर्मचारी दौड़े और उसे बमुश्किल पकड़कर नीचे उतारा। वह जिस जगह कूदने वाला था, वहीं नीचे बाड़े में बाघ बैठा हुआ था। युवक ने बताया कि वह तंगी से परेशान था और उस कर्ज भी था। बाड़े में कूदने को लेकर कहा कि वह पशु प्रेमी है, मेरी मौत पर किसी पशु का पेट तो भरता तो मुझे खुशी होती। जू प्रबंधन ने उसे पुलिस को सौंप दिया।