अरदास के दौरान ग्रंथी ने की फायरिंग

2019-11-22 118

कपूरथला. पंजाब में हथियारों से फायर करने का कल्चर लगातार बढ़ रहा है। आए दिन विवाह, शगुन व कभी पार्टियों में फायरिंग होने के मामले सामने आना आम बात हो गई है। अब तो नगर कीर्तन व अरदास में भी हथियारों से ठाय-ठाय होने लगी है। दो मामले पिछले पांच दिनों में पंजाब में सामने आए हैं। नगर कीर्तन में फायरिंग करने का मामला 15 नवंबर को संगरूर में सामने आया था।

Videos similaires