कपूरथला. पंजाब में हथियारों से फायर करने का कल्चर लगातार बढ़ रहा है। आए दिन विवाह, शगुन व कभी पार्टियों में फायरिंग होने के मामले सामने आना आम बात हो गई है। अब तो नगर कीर्तन व अरदास में भी हथियारों से ठाय-ठाय होने लगी है। दो मामले पिछले पांच दिनों में पंजाब में सामने आए हैं। नगर कीर्तन में फायरिंग करने का मामला 15 नवंबर को संगरूर में सामने आया था।