देवरिया. जिले में राजकीय औद्योगिक संस्थान परिसर के पास गाड़ी खड़ी करने को लेकर डीएम ने एक युवा व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक का आरोप है कि डीएम ने जानबूझकर उसे भू माफिया कहकर थप्पड़ मार दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने युवा व्यापारी से ही माफीनामा लिखवाया और फिर उसे छोड़ा।