Justice Ranjan Gogoi, who retired on 17 November as the Chief Justice of India, has vacated his official home long before his one-month deadline. Justice Gogoi has moved out of the 5 Krishna Menon Marg bungalow assigned to him; he is probably the first Chief Justice to vacate his official residence just three days after retirement.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने तीन दिन में अपना सरकारी बंगला खाली कर मिसाल कायम की है. पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को 5 कृष्णा मेनन मार्ग पर बंगला आवंटित किया गया था. सामान्यत न्यायधीशों को रिटायरमेंट के बाद बंगला खाली करने के लिए एक महीने का समय दिया जाता है। बता दें कि गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हुए थे. लेकिन रिटायरमेंट के दो दिन बाद यानी 20 नवंबर को ही उन्होंने बंगला खाली कर दिया.
#RanjanGogoi #SupremeCourt #OfficialResidence