गैजेट डेस्क. अमेजन ने भारतीय बाजार में अपने ईको सीरीज का नया स्पीकर ईको फ्लैक्स लॉन्च कर दिया है। ये पोर्टेबल स्पीकर है जिसकी कीमत 2999 रुपए है। इस स्पीकर को डायरेक्ट इलेक्ट्रिक सॉकेट में प्लग करके इस्तेमाल किया जाता है। यानी बिना किसी वायर या चार्जर के आता है। ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट या ऐप से खरीद सकते हैं। इसे अभी खरीदने पर 9 वॉट का विप्रो स्मार्ट एलईडी बल्ब फ्री दिया जा रहा है।