jnu में नेत्रहीन से पुलिस की बर्बरता पर फफक पड़े दादा और मां, कहा- न्‍याय की लड़ाई में बेटे के साथ

2019-11-21 6

visually-challenged-jnu-student-shashi-bhushan-pandey-family-reaction

गोरखपुर। जेएनयू में फीस को लेकर प्रदर्शन के दौरान नेत्रहीन छात्र के साथ पुलिस ने बर्बरता की और लाठियों से पीटते रहे। जब छात्र ने नेत्रहीन होने का हवाला दिया, फिर भी पुलिसवालों का दिल नहीं पसीजा और गालियां देते हुए लाठियां चटकाते रहे। पुलिस का इस अमानवीय व्‍यवहार की सोशल मीडिया से लेकर हर जुबां पर भर्त्‍सना हो रही है। नेत्रहीन बेटे के दादा और मां की पुलिस की इस बर्बरता पर फफक पड़े। उसने बेटे का साथ देते हुए कहा कि न्‍याय की लड़ाई में वो बेटे के साथ खड़ी है।

Videos similaires