Prince Andrew left royal responsibilities after being trapped in scandal. Prince Andrew, the Duke of York, is stepping back from his royal public duties for the foreseeable future amid a controversy surrounding his relationship with disgraced American financier and convicted offender Jeffrey Epstein.
ब्रिटेन का शाही परिवार स्कैंडल में घिरता जा रहा है. महारानी एलिजाबेथ के दूसरे बेटे प्रिंस एंड्रयू ने खुद को शाही जिम्मेदारियों से अलग कर लिया है. उनका नाम अमरीकी फाइनेंसर और यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन के साथ आया है. एपस्टीन ने अगस्त में आत्महत्या कर ली थी. तब वो अमरीका की एक जेल में बंद था.
#PrinceAndrew #Scandal #QueenElizabeth