वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान दो छात्रों के गुटों के बीच मारपीट के साथ पथराव हो गया। साथ ही वाहनों को जलाने की भी कोशिश की गई। काशी विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव में नामांकन के दौरान छात्रों के दो गुटों में मारपीट और पत्थरबाजी हो गई। भारत माता मंदिर के पास हुई इस घटना सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि इस दौरान थानाध्यक्ष भी घायल हो गए।