शहर में वायु प्रदूषण को लेकर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड फैला रहा गलत जानकारी: महापौर

2019-11-20 32

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में 3 बार नंबर वन का खिताब पाकर हैट्रिक लगाने वाला इंदौर शहर प्रदूषण के मामले में भी नंबर वन बन चुका है। आलम यह है कि देश के सबसे प्रदूषित कहे जाने वाले दिल्ली से भी ज्यादा वायु प्रदूषण इंदौर में होने की बात कही जा रही है,जो चौकानें वाली है। बकौल सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल रिपोर्ट शहर की हवा दिन-ब-दिन प्रदूषित होती जा रही है। एक तरफ जहां दिल्ली में दिन चढ़ने के साथ प्रदूषण कम होता है, वही इंदौर में दिन चढ़ने के बाद प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। दरअसल सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा देश के सभी प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण पर हर पल की निगरानी रखी जाती है। इसी आधार पर हर घंटे एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट भी जारी की जाती है। सीपीसीबी की इसी रिपोर्ट पर गौर करें तो इंदौर में प्रदूषण का स्तर सामान्य से कहीं अधिक होता जा रहा है, जो खतरनाक है। कहा जा रहा है कि इंदौर में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को असमय गंभीर बीमारियों से झुंझना पड़ सकता है। समय से पहले शहर वासी गंभीर बीमारियों की जकड़ में आ सकते हैं। महापौर ने जताई रिपोर्ट पर कड़ी आपत्ति सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट पर शहर की महापौर मालिनी गौड़ ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। महापौर मालिनी गौड़ का कहना है कि अस्थमा के मरीज दिल्ली से इंदौर में अपना इलाज करवाने आ रहे हैं। ऐसे में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट को गलत बताते हुए महापौर ने कहा कि जल्द ही वे प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और शहर में वायु प्रदूषण को लेकर जाहिर की जा रही गलत जानकारी के विषय में विस्तृत चर्चा करेंगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires