rajasthan/anandpal-singh-web-series-rangbaaz-phirse
नई दिल्ली। राजस्थान में सबसे खतरनाक गैंगस्टर रहे आनंदपाल सिंह पर वेब सीरीज बनी है, जो इसी साल 20 दिसम्बर को रिलीज होगी। 'रंगबाज फिर से' नाम की इस वेब सीरीज का ऑफिशियल ट्रेलर जारी हो चुका है। 'रंगबाज फिर से' में राजस्थान के मोस्ट वांटेड आंनदपाल सिंह के किरदार का नाम अमरपाल सिंह है, जिसे जिमी शेरगिल निभा रहे हैं। खास बात यह है वेब सीरीज रंगबाज फिर से में जिमी को आनंदपाल के लुक में ही दिखाया गया है। वह काले जैकेट, हैट, हाथ एके-45 और अन्य हथियार थामे नजर आता है।