आनंदपाल पर बनी वेब सीरीज 'रंगबाज फिर से', कहानी में कई मर्डर और पॉलिटिकल कनेक्शन भी आएगा नजर

2019-11-20 409

rajasthan/anandpal-singh-web-series-rangbaaz-phirse

नई दिल्ली। राजस्थान में सबसे खतरनाक गैंगस्टर रहे आनंदपाल सिंह पर वे​ब सीरीज बनी है, जो इसी साल 20 दिसम्बर को रिलीज होगी। 'रंगबाज फिर से' नाम की इस वेब सीरीज का ऑफिशियल ट्रेलर जारी हो चुका है। 'रंगबाज फिर से' में राजस्थान के मोस्ट वांटेड आंनदपाल सिंह के किरदार का नाम अमरपाल सिंह है, जिसे जिमी शेरगिल निभा रहे हैं। खास बात यह है वेब सीरीज रंगबाज फिर से में जिमी को आनंदपाल के लुक में ही दिखाया गया है। वह काले जैकेट, हैट, हाथ एके-45 और अन्य हथियार थामे नजर आता है।

Videos similaires