noida-police-arrested-ola-cab-driver-and-his-friend-after-encounter
नोएडा। ओला कैब चालक और उसके साथी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों आरोपियों पर एक युवती के साथ गैंगरेप करने का आरोप है। एसपी देहात रणविजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात चुहड़पुर अंडरपास के पास बीटा-2 थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन तभी कार में सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में मोंटू एवं राजीव घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।