मथुरा: मां को मरा साबित कर बेटे ने बेच दी जमीन, महिला ने लगाई न्याय की गुहार

2019-11-20 175

son-sold-land-after-proving-mother-dead-in-mathura'

मथुरा। यूपी के मथुरा में संपत्ति के लालच में एक बेटे ने अपनी मां को मरा साबित कर दिया। मामले की जानकारी जब मां को हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है, जहां से उसे मदद का आश्वासन ​मिला है।

मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाला ये मामला मथुरा के थाना गोवर्धन इलाके के दिखन गांव का है। यहां रहने वाली एक महिला समाधान दिवस पर अधिकारियों के पास पहुंची। महिला ने बताया कि उसके बेटे ने उसे कागजों में मरा साबित कर उसके खेत का सौदा कर दिया और धोखाधड़ी के खेत की रजिस्ट्री भी कर दी।

Videos similaires