हुंडई ने अपनी लोकप्रिय कार ग्रैंड आई10 के डीजल वेरिएंट व ऑटोमेटिक वेरिएंट को बंद कर दिया है। अब इसका टॉप वेरिएंट आस्टा बिक्री पर नहीं रहेगा। आपको बता दें कि ये कार महज दो वेरिएंट स्पोर्टज व मैग्ना में ही मिलेगी। ऐसा कंपनी ने क्यूं किया और इसकी वजह क्या थी जानने के लिए देखें ये पूरा वीडियो।