हथियारों से लैस बदमाशों ने बैंक लूटी

2019-11-19 1

आरा. सात नकाबपोशों लुटेरों ने सोमवार की दोपहर बाजार समिति के सामने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में डाका डाल 30 लाख 27 हजार 244 रुपए लूट लिए। लुटेरों ने इतनी बड़ी रकम केवल 20 मिनट में लूट ली और फरार हो गए। डकैती के दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बैंक स्टाफ व ग्राहकों को बंधक बनाए रखा। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए 6-7 राउंड फायरिंग की। तिजोरी की चाबी न देने पर मैनेजर को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया।