अंगद की इस बात पर फिदा हुई थीं अदिति सिंह, बोलीं- जितना मैंने उन्हें समझा

2019-11-19 9

aditi-singh-shares-about-her-first-meet-with-angad-singh

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और पंजाब के नवांशहर के विधायक अंगद सिंह की शादी 21 नवंबर को दिल्ली में होनी है। दो विधायकों की हाई प्रोइफाल शादी काफी चर्चा में है। शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। एक इंटरव्यू में अदिति सिंह ने अपने और अंगद की पहले मुलाकात के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं।

अंगद से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए अदिति ने कहा कि उनका व्यवहार बहुत अच्छा लगा। उन्होंने मुझे और मेरी भावनाओं को समझा या फिर यूं कहें कि जितना मैंने उन्हें समझा, उससे ज्यादा उन्होंने मुझे जाना। वहीं, अंगद ने कहा कि उन्हें अदिति में लोगों की सेवा करने का जज्बा बहुत अच्छा लगा।

Videos similaires