हनी ट्रैप की आरोपी के साथ दिखे पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत

2019-11-19 1

भोपाल . प्रदेश के नेताअाें अाैर अफसराें काे हिला देने वाला हनी ट्रैप मामला करीब दाे माह बाद फिर सुर्खियाें में अा गया है। इस बार भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके लक्ष्मीकांत शर्मा का कथित अाॅडियाे अाैर वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है। वीडियाे में लक्ष्मीकांत हनी ट्रैप मामले की अाराेपी श्वेता स्वप्निल जैन के साथ दिखाई दे रहे हैं।